कभी अपनी ड्रेसिंग स्‍टाइल को लेकर कभी अपने बढ़ते वजन को लेकर विद्या बालन सोशल मीडिया और फैंस के मजाक का निशाना बनती रहती हैं। इसके बावजूद अपनी दमदार एक्‍टिंग और चुनिंदा किरदारों के चयन को लेकर विद्या अपनी जगह बनाये हुए हैं। इसी सप्‍ताह रिलीज हुई उनकी फिल्‍म कहानी 2 में भी उनका एक अलग अंदाज नजर आया। आइये जाने विद्या की पर्सनेलिटी के कुछ रंगों को उनके किरदारों की नजर से।

कहानी 2 की विद्या
विद्या बालन उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनको शादी के पहले और बाद में उसी स्तर और गंभीरता से काममिलता रहा जैसे उन्हें शादी से पहले मिलता था। उनकी हालिया रिलीज कहानी 2 उसी का एक नमूना है।

हर बार एक नया अंदाज
विद्या बालन को शादी के पहले जिस तरह के करेक्टर चुनती थीं और उसे पर्दे पर जीती थीं वैसा ही कुछ वो उसके बाद भी करती नजर आयीं।

अपनी डेब्यु फिल्म में विद्या
विद्या बालन ने फिल्म परिणीता से अपना बॉलीवुड डेब्यु किया और उन्हें खासा अप्रिशिएसन मिला।

एकल्व्या: द रॉयल बॉडीगार्ड लुक
हालाकि फिल्म को खास कामयाबी नहीं मिली पर विद्या इस फिल्म में एक अलग अंदाज में दिखीं।

नो वन किल्ड जेसिका की हट कर विद्या
अपने रोल्स के साथ विद्या हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने नो वन किल्ड जेसिका के मेच्योर लुक वाले रोल के साथ किया।

तीन में विद्या
पा में मां बन कर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली विद्या इस फिल्म में उनके साथ एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आयीं।

चुलबुली विद्या
फिल्म शादी के साइड इफेक्ट में फरहान अख्तर के साथ विद्या अलग चुलबुले किरदार में नजर आयीं।

गुरू में अपहिज का रोल
फिल्म गुरू में विद्या ने एक अपाहिज बीमार लड़की रोल खूबसूरती से निभाया।

टिपिकल हाउस वाइफ
फिल्म घनचक्कर को भी कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन उसमें विद्या का टिपिकल मध्यम वर्गीय हाउस वाइफ वाला करेक्टर लोगों को हमेशा याद रहेगा।

करेक्टर की भूल भुलैया
फिल्म भूल भुलैया की कहानी ही नहीं लोग विद्या के दोनों लुक्स में भी लोग गुम हो कर रह गए।

विद्या की डर्टी पिक्चर
इस फिल्म में विद्या के आइकॉनिक करेक्टर और बिलकुल हट के बिंदास लुक को लोग सालों तक दोहराते रहेंगे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth