हाथी भी बोलते हैं थैंक्यू, वीडियो में देखिए मदद मिलने के बाद हाथी ने कैसे किया शुक्रिया
30 फुट गड्ढे में गिरा था हाथी का बच्चा
यह मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले का है। यहां पर उड़ेदुरगाम रिजर्व फॉरेस्ट में एक छह साल का हाथी का बच्चा सूखे कुंए में गिर गया। इस कुएं की गहराई तकरीबन 30 फुट थी, ऐसे में हाथी का बच्चा बाहर निकल पाने में असमर्थ था। देखते ही देखते गांव-वालों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। हर कोई बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश में लग गया। गड्ढा इतना गहरा था कि काफी मशक्कत के बाद भी हाथी का बच्चा बाहर नहीं निकल पाया। इस बीच कुछ लोगों ने उसे खाने-पीने की चीजें दे दीं ताकि वह बच्चा भूखा न रहे।
वायरल वीडियो : आंखों की गोटियों से खेलना इस लड़के का है शौक
6 घंटे बाद मिली सफलता
काफी कोशिशों के बाद जब बच्चा बाहर नहीं आ पाया, तो आखिर में जेसीबी मशीन मंगवाई गई। मशीन के जरिए गड्ढे को एक तरफ से खोल दिया गया, तब जाकर बच्चा बाहर निकल आया। इस पूरे काम में करीब 6 घंटे लग गए लेकिन गांव वालों ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे को निकालने में सफलता पाई।
फिर ऐसे बोला धन्यवाद
बाहर आने के बाद हाथी के बच्चे ने गांववालों का शुक्रिया अदा किया। उसने पीछे मुड़कर सभी लोगों को धन्यवाद की तरह आभार व्यक्त किया। गांव वालों के इस अनूठे प्रयास की सभी ने सराहना की क्योंकि हाथी के बच्चे की मां भी उसके साथ नहीं थी। ऐसे में बच्चा काफी डरा हुआ भी था।
वायरल! सफेद हाथी तो पुरानी बात हुई अब देखिए सुनहरा हाथी
Weird News inextlive from Odd News Desk