आमतौर पर लोग अपने बर्थकेक में एक या दो कैंडल लगाते हैं। लेकिन जब बर्थडे हाथी का हो तो कैंडल भी 56 लगानी पड़ती हैं। अमेरिका में एक हाथी का जन्‍मदिन मनाया गया है और इस हाथी ने कैंडल बुझाकर अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। आइए पढ़ें पूरी खबर....


56 साल का हो गया हाथीसेंट्रल अमेरिका के गुएटमाला शहर में रविवार को बोंबी नाम के हाथी का बर्थडे सेलीब्रेट किया गया। पार्टी का आयोजन हाथी के मालिक रोमियो लोपेज ने किया। इस साल हाथी की उम्र 56 साल हो गई। ऐसे में लोपेज ने एक बड़ा सा केक बनवाया और उसमें 56 कैंडल लगाईं। यह केक पपीता, केला और तरबूज को मिलाकर बनाया गया था। हाथी ने पहले सभी कैंडल को फूंक मारकर बुझा दिया और पूरा केक खा लिया। रोजाना 180 किलो खाता है फललोपेज की मानें तो यह हाथी रोजाना 400 पाउंड (लगभग 180 किलो) के फल और सब्जियां खा लेता है। लोपेज अपने पालतू हाथी की काफी देखभाल करते हैं। उन्हें लगता है कि यह करीब 70 साल तक जीवित रह सकता है। वैसे हाथी की औसत उम्र 60 होती है।
भयानक सच! यहां रखी हैं इंसानी खाल की पैंट7 साल की इस बच्ची की दिल की धड़कन दिखती है बिल्कुल साफWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari