एनसीआर में 2500 एकड़ जमीन पर बनने वाली इलेक्ट्रानिक सिटी की मदद से चार लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में आयोजित इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित सेशन में दी।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आईटी व इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में दोनों ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 60 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने यूपी स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान-दो) का शुभारंभ भी किया। इसके तहत एयरटेल कंपनी के सहयोग से राजधानी में प्रदेश मुख्यालय और 574 ब्लाक व 235 तहसील स्तर तक तेज गति से इंटरनेट सुविधा मिलेगी। इससे ई गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा।इंडिया तीसरा सबसे बड़ा मार्केट


सेशन में मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो के फैक्ट्री सीईओ जी येनफिंग ने कहा कि हमारे लिए चीन व फिलीपींस के बाद इंडिया तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है। इंडिया के मोबाइल बाजार में हमारी कंपनी की 20.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब ग्रेटर नोएडा में 169 एकड़ जमीन पर 7500 करोड़ की लागत से नई इकाई खोली जाएगी। इससे 40 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। अडानी ग्रुप के डेटा बिजनेस सेंटर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पंकज सिंह ने बताया कि यूपी के जेवर व एनसीआर में 250-250 मेगावाट के दो डाटा सेंटर स्थापित होंगे जो सोलर इनर्जी प्लांट से चलेंगे। ये प्लांट बुंदेलखंड व पूर्वांचल में बनेंगे। इसमें 60 हजार करोड़ का निवेश होगा। विनिर्माण इकाई अक्टूबर वर्ष 2020 तक

वहीं हॉयर एप्लायेंसेज इंडिया के प्रेसीडेंट एरिक ब्रेगेंजा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कंपनी अपनी विनिर्माण इकाई अक्टूबर वर्ष 2020 तक स्थापित करेगा। इसके बाद 20 लाख रेफ्रीजिरेटर और 10 लाख वॉशिंग मशीन का निर्माण हर साल किया जाएगा। सनवोडा इलेक्ट्रानिक डाटा के इंटरनेशनल डायरेक्टर वॉग माओतोई ने कहा कि अभी तक यूपी में कंपनी ने 1500 करोड़ का निवेश किया है। सुरक्षित व फास्ट चार्जिंग बैटरी बनाने पर कंपनी का जोर है। इलेक्ट्रानिक वाहनों का प्रयोग आगे बढ़ेगा। ऐसे में 50 लाख बैटरी के निर्माण की क्षमता को दोगुना कर एक करोड़ किया जाएगा।नंबर वन औद्योगिक प्रदेश बनेगा यूपी : केशववहीं एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग सेशन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूंजी निवेश से सूबे से युवाओं का पलायन थमा है। यह रफ्तार बनी रही तो यूपी जल्द ही देश में नंबर एक औद्योगिक प्रदेश बन जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अब तक 242 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 1240 करोड़ रुपये निवेश होने और 20838 रोजगार सृजन की संभावनाएं हैं। करीब सौ प्रोसेसिंग यूनिट प्रोडेक्शन शुरू करने की स्थिति में हैं। जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के टैक्स में की बड़ी कटौती, 1 अगस्त से गाड़ियां होंगी सस्ती

17 हजार टन आलू खरीदने का लक्ष्य सेशन में हिस्सा लेने वाले पेप्सिको इंडिया के सीईओ अहमद अल शेख ने बताया कि प्रथम चरण में 17 हजार टन आलू खरीदने का लक्ष्य है। उन्होंने आलू चिप्स व स्नैक्स उद्योग के लिए प्रदेश में बेहतर संभावना जताते कहा कि 514 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य है। वहीं डेरी उद्योग का बेहतर भविष्य बताते हुए जय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गुजरात से दूध लाकर अमूल केवल यूपी में ही नहीं अन्य राज्यों में भी बेच रहा है। यहां डेरी उद्योग की अपार संभावना है हालांकि उत्पादन की लागत अधिक है, जिसे कम करना होगा।

Posted By: Shweta Mishra