'पीएम नरेंद्र मोदी' के मेकर्स को इलेक्शन कमीशन ने भेजा ये नोटिस, जानें फिल्म रिलीज होगी भी या नहीं
कानपुर। चुनावी माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म की रिलीज खतरे में दिख रही है। पहले भी इतनी कानट्रोवर्सी के चलते फिल्म की रिलीज डेट बदली जा चुकी है। वहीं तारीख बदलने पर भी फिल्ममकेर्स को आराम नहीं है। फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के अगले दिन। वहीं इसे विपक्षी पार्टीयों और अन्य ने आचार संहिता से जोड़ कर देखना शुरु कर दिया और निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की। इसके चलते फिल्म को अपनी रिलीज डेट में बदलाव करना पड़ा। फिर फिल्म को 5 अप्रैल की रिलीज डेट मिली। अब दोबारा इसकी रिलीज पर काले बादल मंडराना शुरु हो गए हैं।
वहीं निर्वाचन आयोग ने 26 मार्च की शाम पीएम नरेंद्र मोदी के 4 मेकर्स को नोटिस भेजा। दरअसल कांग्रेस और सीपीएम पार्टियों ने इलेक्शन कमीशन से फिल्म की रिलीज को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा था, 'ये फिल्म पाॅलिटिकल मुद्दों को नजर में रख कर ऐसे समय पर जानबूझ कर रिलीज की जा रही है ताकि भाजपा को इसका फायदा मिल सके।' वहीं चुनाव आयोग ने दो नामी अखबारों को भी नोटिस भेजा था। दरअसल उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्टर 20 मार्च को छापा था। इससे साफ जाहिर है फिल्म के किसी भी तरह के प्रमोशन को निर्वाचन आयोग पार्टी के प्रमोशन से जोड़ कर देख रहा है।