विधानसभा चुनाव: कर्नाटक में आचार संहिता लागू , 12 मई को मतदान और 15 मई को आएंगे परिणाम
ये है विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
दिल्ली, (आईएएनएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आज से ही कनार्टक राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। कनार्टक में एक ही चरण में चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल निर्धारित हुई है। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं इसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 12 मई को मतदान कराया जाएगा। इसके ठीक तीन दिन बाद 15 मई को मतगणना कराई जाएगी।
वीवीपीएटी मशीनों का होगा इस्तेमाल
इसके साथ उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल होगा। 224 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 28 मई को पूरा होने वाला है। ऐसे में इससे पहले सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी। अभी यहां वर्तमान में कांग्रेस सत्ता में है। बतादें कि बीते विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 224 सीटों में कांग्रेस के खाते में 122 सीटें आई थीं। वहीं भाजपा के पास 43 सीटे थीं। कनार्टक उन आठ राज्यों में से एक है जहां इस वर्ष चुनाव होना तय किया गया था। हाल ही में बीते महीने तीन पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव हुए हैं।