पांच जोनों में निर्विरोध और तीन में निर्वाचन के जरिए अध्यक्ष पद का चुनाव


प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम के सभी आठों जोनों में कक्ष समितियों का गठन किया गया. गठित की गई कक्ष समितियों के अध्यक्षों का भी निर्वाचन हुआ. इस दौरान पांच कक्ष समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध चुके गए. जबकि तीन कक्ष समितियों में चुनाव हुआ. महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी का मानना है कि इससे वार्डों की समस्याओं के निस्तारण में काफी मजबूती आएगी.

निर्वाचित अध्यक्षों का हुआ स्वागत
दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच पार्षदों की उपस्थिति में कक्ष समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें कक्ष समिति दो मुट्ठीगंज, चार अल्लापुर, पांच नैनी व छह ट्रांसपोर्टरनगर एवं आठ में कक्ष समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष तीन जोन कक्ष समिति एक खुल्दाबाद, कक्ष समिति तीन कटरा एवं कक्ष समिति सात फाफामऊ में निर्वाचन के जरिए कक्ष समिति के अध्यक्षों का चयन हुआ. निर्वाचन बाद जोन एक खुल्दाबाद में दिग्विजय कुशवाहा, जोन दो मुट्टीगंज में नीरज टण्डन, जोन तीन कटरा में विजय विश्वास रावत, जोन चार अल्लापुर में अनूपमा पांडेय, जोन पांच नैनी में रणविजय सिंह, जोन छह ट्रांसपोर्टनगर में प्रीती गुप्ता, जोन सात फाफामऊ में पार्षद सूबेदार और कक्ष समिति जोन आठ में पार्षद सियाराम अध्यक्ष घोषित किए गए. यह चुनाव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी द्वारा सम्पन्न कराया गया. निर्वाचित अध्यक्षों का समर्थक पार्षदों के द्वारा स्वागत किया गया. महापौर ने सभी को बधाई दी.

Posted By: Prayagraj Desk