भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले और गलत जानकारी देने वाले 8 यूट्यूब चैनल्स को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। इन 8 चैनल्स में एक चैनल पाकिस्तान से ऑपरेट होता था।


नई दिल्ली (पीटीआई)। यूट्यूब पर नफरत फैलाने वाले चैनल्स पर सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है। गुरुवार को सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। इन चैनल्स पर आरोप है कि ये देश की खुफिया जानकारी, विदेशों से सम्बंध और पब्लिक ऑडर्स को लेकर गलत जानकारी फैला रहे थे। एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि ब्लॉक हुए 8 चैनल्स के यूट्यूब पर 114 करोड़ व्यूज और 85.73 सब्सक्रराइबर थे और सभी चैनल्स यूट्यूब पर मोनीटाइजड थे।7 भारतीय चैनल्स भी शामिल
सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 के तहत जिन चैनलों को ब्लॉक किया गया उनमें सात भारतीय समाचार चैनल शामिल हैं। एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि ब्लॉक किए गए यू्ट्यूब चैनल्स में भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने, धार्मिक त्योहारों के उत्सव पर प्रतिबंध लगाने, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे किए थे। बयान में कहा गया कि इस तरह की सामग्री में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता पाई गई है। इसके साथ ही बयान में कहा गया कि चैनल्स का इस्तेमाल भारतीय सेना को लेकर जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए भी किया जाता था। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी राज्यों के साथ भारत के दोस्ती संबंधों के दृष्टिकोण से सामग्री को पूरी तरह से गलत और संवेदनशील माना गया है।

Posted By: Kanpur Desk