आज देश भर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी।


कानपुर। ईद-उल-जुहा के अवसर पर आज दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। सुबह से ही शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बकरीद के अवसर पर देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस विशेष दिन हम त्याग और बलिदान की भावना के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हैं। आइए, अपने समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करें। इस खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि यह आज हमारे समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को गहरा कर दे। इसके अलावा दूसरे दिग्गज नेताओं ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।बकरीद को अरबी भाषा में 'ईद-उल-जुहा'  कहा जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार माना जाता है कि हजरत इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को इसी दिन खुदा के लिए कुर्बान करने जा रहे थे। इस दौरान अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।बकरीद आज, संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

बकरीद में सीसीटीवी व ड्रोन से रहेगी नजर

Posted By: Shweta Mishra