देश में धूमधाम से मनार्इ जा रही र्इद, राष्ट्रपति व पीएम ने दी बधार्इ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
कानपुर। आज देश भर में धूम-धाम से ईद मनाई जा रही है। सुबह होते ही ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गईं और लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की।इसके बाद दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।वहीं इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मजबूत बनाए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दी मुबारक बाद
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को ईद की बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व संध्या पर ट्वीट करते हुए कहा कि ईद का पर्व हमें भाईचार और समाज में एक साथ रहने की प्रेरणा देता है।इसके अलावा देश की दूसरी बड़ी हस्तियों ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है।