सिर्फ जीविकोपार्जन के लिये जरा दूसरी तरह का काम करता हूं : अमिताभ बच्चन
अपने ब्लॉग पर भी किया साझा
इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या भारतीय फिल्म उद्योग का एक बड़ा सितारा होने की वजह से उनमें कहीं कोई अहंकार है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही. अमिताभ बच्चन ने पत्रकार के सवाल पर दिये जवाब को अपने ब्लॉग पर भी साझा किया है. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'नहीं, हमारे पेशे में अहंकार करने की कोई वजह नहीं है. मैं दूसरों के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन मुझमें यह नहीं है. मैं अहंकार, आत्ममहत्व और दंभ जैसे शब्दों को नहीं समझ सकता हूं.'
'मुझमें नहीं है अहंकार के लिये कोई जगह'
इसके साथ ही अपने जवाब में बिग बी ने कहा, 'मैं सभी की तरह ही एक सामान्य व्यक्ति हूं. बस जीविकोपार्जन के लिए सिर्फ जरा दूसरी तरह का काम कर रहा हूं. मुझमें अहंकार के लिए कोई जगह नहीं है.'
अहंकार पर आधारित है 'शमिताभ'
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शमिताभ’ आगामी 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. ‘शमिताभ’ की कहानी दो व्यक्तियों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक ही मकसद के लिए साथ तो होते हैं, लेकिन अपने अहंकार की वजह से बिल्कुल अलग-थलग ही रहते हैं. अब देखना यह है कि अमिताभ के अहंकार पर बनी यह फिल्म दर्शकों को कहां तक पसंद आती है.