लंदन मिलियन मार्च: 'गो बिलावल गो' के लगे नारे, बिलावल पर जमकर बरसे अंडे और टमाटर
मिलियन मार्च हुआ असफल
लंदन में कश्मीर मुद्दे पर मिलियन मार्च में शामिल होने पहुंचे बिलावल भुट्टो का जमकर विरोध हुआ. लोगों ने बिलावल पर अंडे, टमाटर और बोतलें फेंकी. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने 'गो बिलावल गो' के नारे भी लगाये. दरअसल ब्रिटेन में कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान समर्थक गुट ने लंदन में एक विरोध मार्च आयोजित किया था, जो कि उन पर ही भारी पड़ गया. लोगों द्वारा इतना कड़ा विरोध झेलने पर बिलावल का यह मार्च असफल साबित हो गया.
पीटीआई के समर्थकों ने किया उपद्रव
ट्रैफल्गर स्क्वॉयर से डाउनिंग स्ट्रीट तक आयोजित 'मिलियन मार्च' में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो भाषण देने के लिये मंच पर पहुंचे. भीड़ ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही लोगों ने अंडे, टमाटर और खाली बोतलें फेंककर उन्हें कुछ बोलने का मौका ही नहीं दिया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने बिलावल के भाषण के दौरान बाधा पैदा करने के आरोप में कई लोगों को अरेस्ट किया है. अरेस्ट किये प्रदर्शनकारियों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान का भतीजा हसन नियाजी और अन्य समर्थक शामिल हैं.
क्यों आये थे बिलावल
ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में डर्बी तक का सफर करने वाले नाराज प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कहा,'यह मार्च कश्मीर के बारे में और कश्मीरियों के कल्याण के लिये था. बिलावल का यहां कुछ काम नहीं था.' मार्च का नेतृत्व बैरिस्टर सुल्तान महमूद चौधरी कर रहे थे, जिन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का पूर्व प्रधानमंत्री कहा जाता है. ऐसे में वहां पर कश्मीर विरोधी बिलावल का आना लोगों को नामंजूर लगा और उन्होंने उपद्रव करना शुरू कर दिया था.