आनुवांशिक हो सकती है तनाव लेने की बीमारी
बिना वजह मोल लेते हैं तनावलोगों में तनाव लेने की आदतों पर आधारित एक रिपोर्ट के अनुसार तनाव मोल लेने की आदतों के लिए किसी व्यक्ति के पैतृक जींस भी जिम्मेदार हो सकते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार एक गुणसूत्रीय जोड़े की खोज की गई है जो मुश्किल हालातों में तनाव के खतरे को बढ़ा देते हैं. गौरतलब है कि सीओएमटी और टीपीएच-2 के नाम के यह क्रोमोसोम्स पिछली पीढ़ियों से तनाव को बढ़ाने की समस्या को अगली पीढ़ी में ले जाते हैं. कैलिफॉर्नियो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर अर्मेन गोएनजियान के अनुसार स्ट्रेस बिल्ड करने की प्रॉब्लम सीओएमटी और टीपीएच-2 नामक जीन से होती है. यह क्रोमोसोम्स हमें स्ट्रेसफुल बनाए रखने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. 200 लोगों पर हुआ शोध
कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर अर्मेन गोएनजियान की टीम ने लोगों में स्ट्रेस बिल्ड करने की समस्या का पता लगाने के लिए 200 लोगों पर रिसर्च की. गोएनजियन ने कहा, 'हमारी रिसर्च से पता चलता है कि जिन लोगों में यह क्रोमोसोम्स अवेलेबल होते हैं उनमें मानसिक अवसाद बढ़ने का जोखिम अधिक हो सकता है.' गौरतलब है कि इस रिसर्च से स्ट्रेसफुल लोगों के ट्रीटमेंट में मदद मिल सकती है. इन लोगों में वे लोग शामिल हो सकते हैं जो वॉर, रेप या नेचुरल डिजास्टर जैसे हादसों से अवसाद में घिर जाते हैं.
Hindi News from Bizarre News Desk