एडवर्ड स्नोडेन की बनाई है वह ऐप आपके Android फोन को एक सिक्योरिटी डिवाइस में बदल देगी। वैसे इस ऐप के बारे में जाने से पहले यह तो जान लीजिए कि एडवर्ड स्नोडेन कौन है। फेमस कंप्‍यूटर प्रोफेशनल एडवर्ड स्नोडेन को अमेरिका ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है क्‍यों‍कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए काम कर चुके स्नोडेन ने वहां की कुछ खूफिया जानकारियां लीक करने के साथ ही अमेरिका की निगरानी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद वो बन गया दुनिया का बड़ा व्हिसल ब्लोअर। अमेरिका ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की तो वह देश से बाहर चला गया लेकिन एडवर्ड स्नोडेन हमेशा ही सच्चाई की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकारों और एक्टिविस्ट के लिए कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। तभी तो वह लेकर आए हैं ये नई ऐप Haven।

1- मोबाइल डेटा चोरी करना नहीं है आसान
इंटरसेप्ट द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट बताती है कि हैवन ऐप आपके स्मार्टफोन पर हुए किसी भी तरह के अटैक को रोकने में सक्षम है अगर यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल है तो कोई भी व्यक्ति आपके स्मार्टफोन को खोल नहीं पाएगा और अगर खोलने की कोशिश करेगा तो यह ऐप चोरी-छुपे ऐसा करने वाले व्यक्ति की फोटो खींच कर मोबाइल के ओनर को भेजता रहेगा।

 

2- सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं बल्कि हार्डवेयर की भी करता है निगरानी
स्नोडेन की बनाई यह ऐप लैपटॉप और स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर की ही नहीं बल्कि उसके हार्डवेयर की भी निगरानी करता है। अगर कोई आपके मोबाइल सिस्टम के हार्डवेयर को फिजिकली बदलने या खराब करने की कोशिश करता है तो यह ऐप उस छेड़छाड़ से जुड़ी पूरी जानकारी फोन के ऑनर तक पहुंचा देती है।

 

 

साइबर सिक्योरिटी के बिना खतरनाक साबित होंगी बैंकिंग Apps और डिजिटल वॉलेट!

 

5- पब्लिक Wi-Fi पर भी छिपा सकते हैं अपनी आईपी और डेटा
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अगर आप पब्लिक वाईफाई से जुड़कर कोई काम करते हैं। तब भी कोई व्यक्ति आपकी डिवाइस आईपी और आपके काम को ट्रैस नहीं कर सकता और जो भी व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करेगा आपको उसकी जानकारी यह ऐप दे देगा। फिलहाल हैवन ऐप का बीटा वर्जन आप यूज कर सकते हैं। फोन की सेक्योरिटी पर कड़ा पहरा लगाने वाली यह ऐप एंड्राएड प्ले स्टोर पर Haven: Keep Watch (BETA) के नाम से आपको मिलेगी।

Posted By: Chandramohan Mishra