कार्टून की मदद से लोगों पर नजर रख रहे हैं ब्रिटिश जासूस
स्मार्टफोन हैक करना बहुत आसान
बीबीसी के एक कार्यक्रम में स्नोडेन ने बताया कि ब्रिटेन के लिए दुनिया के किसी भी व्यक्ति का स्मार्टफोन हैक करना बहुत ही आसान है। ब्रिटिश जासूस एक साधारण से टेक्स्ट मैसेज से फोन हैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं वे आपके फोन से तस्वीरें भी ले सकते हैं और आपको इसको भनक भी नहीं लगेगी। उल्लेखनीय है कि स्नोडेन ने दो साल पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी द्वारा बड़े स्तर पर लोगों के फोन और इंटरनेट पर निगरानी वाली एक मीडिया रिपोर्ट लीक की थी। जून 2013 में अमेरिका छोडऩे के बाद से वे रूस में रह रहे हैं।
ऐसे करते हैं हैक
स्नोडेन के अनुसार फोन के अंदर झांकने के लिए ब्रिटिश जासूस 'एक्सप्लॉइट' नाम का टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। यह मैसेज फोन पर आने के बावजूद दिखाई नहीं देता है। फोन बंद रहने पर भी यह काम करता है और उपभोक्ता की निजी जानकारी जासूसों तक पहुंच जाती है। ब्रिटेन की जनता को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि जिस फोन के पैसे आप दे रहे हैं उसका मालिक वह व्यक्ति है जिसके हाथ में सॉफ्टवेयर की डोर है।
नए कानून की तैयारी
बीबीसी के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने इसे गोपनीय मामलों से जुड़ी नीति बताते हुए किसी भी तरह की टिप्पणी से इन्कार किया है। हालांकि सरकार संसद के जरिए ऐसा कानून लाना चाहती है जिससे खुफिया एजेंसियों के अधिकारों में इजाफा हो सके और अपराधों की जांच के लिए वह ऑनलाइन गतिविधियों पर ज्यादा कड़ी निगरानी रख सके।