अमेरिका पर फोन टैपिंग जैसे कुछ सनसनीखेज आरोप लगाने वाले और महत्‍वपूर्ण खुलासे कर अमेरिकी सरकार को हैरान करने वाले एडवर्ड स्‍नोडेन अब ट्विटर पर आ गए हैं और वो भी पूरे जोश के साथ।

सरकार की आंख की किरकिरी बने स्नोडेन  
एडवर्ड जे स्नोडेन वही शख्स हैं जिन्होंने पहली बार ये खुलासा किया था कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा के नाम पर लाखें अमेरिकी नागरिकों की जासूसी कराती हैं और फोन टैपिंग कराती हैं। उसके बाद भी और कई मामलों में वहां की सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। इसके बाद वो अमेरिकी सरकार के निशाने पर थे और 2013 में स्नोडेन ने अमेरिका छोड़ दिया था। कहते हैं कि जिन मामलों स्नेडेन को अपराधी कहा गया है उनके तहत अमेरिकी सुरक्षा तंत्र के कब्जे में आने पर उन्हें 30 साल तक की कैद हो सकती है। हालाकि अभी उनका सही ठिकाना किसी को पता नहीं है और कहा जा रहा है कि वो रूस में छिपे हो सकते हें।
आते ही किया व्यंग
बहरहाल इतने समय तक लाकेगों की आंख से ओझल रहने के बाद सामने आए स्नोडेन अपना अंदाज नहीं बदला है और ट्विटर पर अपनी पहली ही एंट्री धमाकेदार व्यंग के साथ की है उन्होंने ना सिर्फ दूनिया से बल्कि अमेरिकी सरकार से भी पूछा कि क्या अब आप मुझे सुन सकते हैं।

Can you hear me now?

— Edward Snowden (@Snowden) September 29, 2015


स्नोडेन यहीं नहीं रुके अपने आगे ट्विटस में भी ये रुख जारी रखा है और अपना वेलकम करने वाले अमेरिकी लेखक नील टायसन को थैंक्स कहने के साथ सवाल भी पूछ लिया है कि अब तो नासा ने मंगल पर पानी खोज लिया तो क्या वहां जाने के लिए पासर्पोट मांगा जाएगा वो अपने एक दोस्त की खातिर ये जानना चाहते हैं।

.@neiltyson Thanks for the welcome. And now we've got water on Mars! Do you think they check passports at the border? Asking for a friend.

— Edward Snowden (@Snowden) September 29, 2015


एक दिन से भी कम टाइम में बने आठ लाख फॉलोअर्स

वैसे मजेदार बात ये नहीं है कि वो वापस आ गए हैं खास ये है कि वो आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। भले ही कुछ लोग उन्हें देश के राज लीक करने के लिए अपराधी या देशद्रोही मानते हों या फिर उनको मानव अधिकारों का पैरोकार पर कोई उन्हें नजर अंदाज नहीं कर पा रहा।  यही वजह है कि अभी उन्हें ट्विटर पर आए 24 घंटें से भी कम वक्त बीता था और उनके आठ लाख से ऊपर फॉलोअर्स बन चुके थे। ये सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं स्नोडेन महज एक अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं अमेरिकी एजेंसी NSA/CSS के @NSAGov नाम से चलने वाले वेरिफाइड अकाउंट को।

 

 

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth