ईडी ने सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के घर छापा मारते हुए 2.85 करोड़ रुपये नकद व सोने के सिक्के जब्त किए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। ईडी ने मंगलवार को कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की । जिसके बाद उन्‍होंने 2.85 करोड़ रुपये की अस्पष्ट नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए। साथ ही ईडी ने कहा कि सोमवार को जिन लोगों के घर छापा मारा गया, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रिया में “प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहायता” मिली थी। ईडी ने बताया कि नकदी और सिक्के "अविवरणीय " थे और उन्हें "गुप्त" स्थान पर रखा गया था।सात परिसरों पर की थी छापेमारी
57 वर्षीय जैन को 30 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह 9 जून तक ईडी की हिरासत में है।ईडी ने सोमवार को दिल्ली और कुछ आसपास के इलाकों में एक जौहरी समेत करीब सात परिसरों पर छापेमारी की थी। जिसमें उन्‍हें अस्पष्ट नकदी व सोने के सिक्‍के मिले है। अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री जैन के खिलाफ हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है।

Posted By: Kanpur Desk