खनन घोटाले के आरोपियों की जल्द जब्त होगी सपंत्तियां, जांच के दायरे में गायत्री व कई अफसर
लखनई (ब्यूरो)। अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए करोड़ों रुपये के खनन घोटाले के मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और अन्य आरोपी अफसरों की संपत्तियां अटैच करने की तैयारी में है. ईडी ने पूर्व मंत्री गायत्री की कई बेनामी संपत्तियों की सूची बनाई है, इसके अलावा जांच के दायरे में आए कई आईएएस अफसरों की संपत्तियों के बारे में भी ईडी को अहम सुराग हाथ लगे हैं. बोगस कंपनियों का पता चला
ईडी ने बीते दिनों पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से उनकी संपत्तियों को लेकर लंबी पूछताछ की थी. यह जानने का प्रयास किया था कि अवैध खनन से हुई काली कमाई का निवेश कहां किया गया है. ईडी को पूर्व मंत्री गायत्री के कई करीबियों की बोगस कंपनियों के बारे में भी ठोस जानकारी मिली थी. सूत्रों का कहना है कि जल्द ईडी पूर्व मंत्री की कुछ संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही उनकी बोगस कंपनियों की भी पड़ताल की जा रही है. दो आईएएस की संपत्ति का ब्योरा जुटाया
इसके साथ ही खनन घोटाले में आरोपी आईएएस अफसर अधिकारी फतेहपुर के तत्कालीन डीएम अभय सिंह, देवरिया के तत्कालीन डीएम विवेक और एडीएम देवी शरण उपाध्याय की संपत्तियों का ब्योरा भी जुटाया गया है. ईडी तीनों आरोपी अफसरों से पूछताछ की तैयारी भी कर रहा है. माना जा रहा है कि जल्द उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. इसके अलावा आईएएस अफसर जीवेश नंदन व संतोष कुमार राय की संपत्तियों की जांच भी चल रही है. इन दोनों को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जाने की तैयारी है. उल्लेखनीय है कि ईडी ने हमीरपुर में हुए खनन घोटाले के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. बीते दिनों ईडी ने फतेहपुर, देवरिया, कौशाम्बी व शामली में हुए खनन घोटाले में भी केस दर्ज किया है. lucknow@inext.co.in