ईडी ने भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्ति की जब्त
मुंबई (एएनआई)। शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा तेज होता जा रहा है। ईडी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत की कई संपत्तियों को कुर्क कर दिया है। कुर्क की गई संपत्तियों में सांसद संजय राउत का अलीबाग प्लॉट और दादर, मुंबई का एक फ्लैट शामिल है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, मैं वह नहीं हूं जो डर जाऊंगा। चाहे मेरी संपत्ति जब्त करो, मुझे गोली मारो, या मुझे जेल भेज दो, संजय राउत बाला साहेब ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने वाला एक शिव सैनिक है।होगी सच्चाई की जीत
मीडिया से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मैं लड़ूंगा और सभी को बेनकाब कर दूंगा। मैं चुप रहने वाला नहीं हूं, उन्हें जो करना है करने दो। सच्चाई की जीत होगी। इससे पहले मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से शिवसेना सांसद ने कहा, सत्यमेव जयते (सत्य की ही जीत होती है)।इससे पहले 25 मार्च को राउत ने केंद्र पर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सांठगांठ है। ये घटनाक्रम इस साल होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों से पहले आया है।