ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिए गए 7 करोड़ रुपये के उपहार और संपत्ति को जब्‍त कर लिया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्‍त कर लिया है। इसमें ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा मिले उपहार शामिल हैं। ईडी ने जिन उपहारों और संपत्तियों को जब्‍त किया वह इलीगल है। इससे पहले फर्नांडीज और एक्ट्रेस नोरा फतेही मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं। दिसंबर 2021 में ईडी ने एडिशनल सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में इस मामले में पहली चार्ज शीट दाखिल की थी।

बॉलीवुड सेलेब्स पर लगभग 20 करोड़ रुपये किए हैं खर्च
इस साल फरवरी में एजेंसी ने चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ एक सप्लीमेंट्री चार्ज शीट दायर की थी। ईरानी ने उन्हें फर्नांडीज से मिलवाया था। चार्ज शीट में कहा गया है कि ईरानी फर्नांडीज के लिए महंगे उपहार चुनती थीं। चंद्रशेखर बाद में पेमेंट करता था। चंद्रशेखर ने विभिन्न मॉडलों और बॉलीवुड सेलेब्स पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लेकिन कुछ ने उससे उपहार लेने से इनकार कर दिया था।

Posted By: Kanpur Desk