टी-20 को जाइए भूल क्रिकेट में आ रहा नया रूल, अब 100-100 गेंदों का होगा मैच
टी-20 से भी छोटे क्रिकेट का हुआ जन्मकिसी भी खेल को इंट्रेस्टिंग बनाये रखने के लिए उसमें लगातार बदलाव होना चाहिए। पहले पांच दिनों का टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था, बाद में वनडे क्रिकेट का आगाज हुआ। पहला एकदिवसीय मैच भी 60-60 ओवर का खेला गया। कई सालों तक इसी फॉर्मेट में खेले जाने के बाद वनडे को भी 50-50 ओवरों तक सीमित कर दिया गया। फिर साल 2003 में टी-20 क्रिकेट का जन्म हुआ और यह अभी तक का सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट बन चुका है। मगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इससे भी छोटा क्रिकेट खेलने जा रहा है, जिसे 100-100 नाम दिया गया।
इस खेल में प्रत्येक टीम को 100-100 गेंद खेलने को मिलेंगी। जिसमें कि 15 ओवर छह-छह गेंदों का होगा। जबकि आखिरी यानी 16वां ओवर 10 गेंदों का फेंका जाएगा। ऐसे में क्रिकेट में नया रोमांच आ सकता है। ईसीबी की मानें तो यह नया क्रिकेट फॉर्मेट टी-20 से 40 मिनट छोटा होगा और जल्दी खत्म हो जाएगा। इससे सिर्फ ब्रॉडकॉस्टर ही नहीं दर्शकों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।