अमेरिका में फैलता इबोला, इबोला का इलाज करने वाला डॉक्टर हुआ वायरस से पीड़ित
अमेरिका में इबोला का आतंक शुरुअमेरिका में इबोला वायरस से पीड़ित दूसरे मरीज के मिलने की बात सामने आई है. यह मामला अमेरिका के टेक्सास इलाके का है जहां मरीज थॉमस एरिक डंकन को पाया गया था. गौरतलब है कि इबोला वायरस का नया मरीज टेक्सास के डलास में हैल्थ प्रोफेशनल है और यह मरीज डंकन के इलाज में शामिल था. इसके बाद इस मरीज को शुक्रवार रात को हल्का बुखार आया जिसे देखते हुए इस हैल्थ प्रोफेशनल को आईसोलेटेड चेंबर में शिफ्ट कर दिया गया. दूसरे मरीज में हुई इबोला की पुष्टि
टेक्सास के हैल्थ कमिश्नर डॉक्टर डेविड लेके ने बताया कि इबोला के दूसरे मरीज में इबोला वायरस के होने की पुष्टि हुई है. वायरस की पुष्टि होने के साथ ही इबोला के फैलाव को रोकने के लिए कई टीमों ने काम करना शुरु कर दिया है. इस सिलसिले में पीड़ित मरीज ने जिन लोगों से बात की है उन सब लोगों का पता लगाया जा रहा है. पहला मरीज हो गया शिकार
अमेरिका में लाइबेरिया से वापस आया पहला मरीज थॉमस एरिक डंकन की बुधवार को इबोला के चलते मौत हो गई. गौरतलब है कि डंकन के 22 सितंबर को इबोला वायरस से पीड़ित होने की बात सामने आई थी. इसके बाद से अमेरिकन हैल्थ प्रोफेशनल्स इस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आखिर में इबोला ने इस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
Hindi News from World News Desk