डिस्कवरी चैनल के शो में एनाकोंडा के पेट में चला गया वैज्ञानिक
पॉल बन गए एनाकोंडा का शिकारएनाकोंडा को दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक सांप की उपाधि मिली हुई है लेकिन डिस्कवरी चैनल के एक शो के लिए पॉल रोजोली ने खुद को एनाकोंडा का शिकार बनना स्वीकार कर लिया. इस खास शो के लिए पॉल ने एक स्नेक प्रूफ सूट पहन रखा था जिस सूट की बदौलत एनाकोंडा की जान बच गई. लेकिन एनाकोंडा अपने शिकार को कुंडली में जकड़कर उसकी हड्डियों को तोड़ने के लिए कुख्यात है. इसलिए यह शो पूरी सुरक्षा के बावजूद खतरों से भरा था. फिर सांप ने निगल लिया पॉल को
60 दिनों की लंबी कोशिश के बाद पॉल की टीम को अमेजन के जंगलों में छह मीटर लंबी फीमेल एनाकोंडा मिली. इस सांप ने पहले-पहल पॉल को निगलने की कोशिश नही की लेकिन इसके बाद जब पॉल ने सांप के चारों ओर उछल-कूद मचाना शुरू कर दिया तो फीमेल एनाकोंडा अपने गुस्से पर काबू नही कर सकी. गुस्से में आकर एनाकोंडा ने पॉल को सर के सहारे निगलना शुरू किया. लेकिन स्नेक प्रूफ सूट से जुड़े लाइफ सेफ्टी सिस्टम ने पॉल को करीब एक घंटे तक जिंदा रखा. इस दौरान पॉल को हर वक्त कुछ अनहोनी होने का डर सता रहा था लेकिन वह इन पूरे 60 मिनटों में रोमांच को भरपूर तरीके से जी रहे थे. इंडिया में अभी प्रसारण नहीइस शो के अमेरिका में 7 दिसंबर को दिखाया गया है. लेकिन भारत और चीन जैसे देशों में इस शो को कब प्रसारित किया जाएगा. इस बारे में कोई जानकारी प्रोवाइड नही कराई गई. हालांकि इस कारनामे को अंजाम देने वाले विज्ञानी पॉल को पेटा की तरफ से विरोध झेलना पड़ा है.
Hindi News from World News Desk