इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्का असली है या नकली
ऐसा मिला था सुनने को चंद दिनों पहले इस बात की अफवाह काफी तेजी के साथ लोगों के बीच फैली की 10 रुपये के सिक्के चलन में बंद होने वाले हैं। यही कारण रहा कि तब से ग्राहकों और दुकानदारों के बीच तीखी बहस होनी शुरू हो गई। वहीं इस अफवाह के पीछे हकीकत कुछ और ही थी। वह ये थी कि ये सिक्का बंद नहीं हुआ बल्कि नकली के फेर में असली सिक्का पिटने लगा। बैंकर्स का कहना था कि बाजार में 10 रुपये के कई नकली सिक्के आ गए। इन सिक्कों को बैंकों ने लेने से मना कर दिया होगा। ऐसी होती है पहचान
ऐसे में अब यहां चलन में 10 के सिक्कों को लेने से मना करने से अच्छा है कि हम बाजार में असली और नकली सिक्कों को पहचानें। ऐसा ही करके आप राजद्रोह से भी मुक्ति पा सकेंगे और बाजार में ठगे भी नहीं जाएंगे। आइए जानें क्या है नकली सिक्कों की पहचान :