रहने के लिए है आंध्र प्रदेश बेस्ट प्लेस, ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में ये हैं टाॅप 3 स्टेट
नई दिल्ली (आईएएनएस)। एमओएचयूए द्वारा ईज ऑफ लिविंग की हालिया जारी हुई इंडेक्स सूची में आंध्र प्रदेश को पहला स्थान मिला है। रहने के लिहाज से यह राज्य देश में सबसे अच्छा राज्य माना गया है। इसके बाद इस सूची में दूसरा स्थान ओडिशा और मध्य प्रदेश को मिला है। इज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रसार कार्यशाला में इन राज्यों को सम्मान मिलने के साथ इनकी खूब तारीफ हुई। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक बेहद सराहनीय कदम है।
शहरों का मूल्यांकन जनवरी 2018 में शुरू हुआ
इस इंडेक्स के जरिए शहरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खुद को आंकने का मौका मिलता है। इंडेक्स सभी शहरों को शहरी योजना एवं प्रबंधन में परिणाम आधारित रुख अपनाने की तरफ प्रेरित करेगा। इससे शहरों का हर स्तर पर विकास भी तेजी से होगा। उन्होंने बताया कि बीते साल जून में 116 शहरों को रैंक करने का निर्णय लिया गया था। इसमें सभी स्मार्ट सिटीज और कई प्लस सिटीज को लाइवएबिलिटी पैरामीटर (जीवितता मानकों के आधार) के आधार पर जांचा जाना था। इन शहरों का मूल्यांकन जनवरी 2018 में शुरू हुआ था।
सभी शहर 100 नंबर के स्केल पर आंके गए
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में सभी शहरों को 100 नंबर के स्केल पर आंका गया था जिसमें सबसे ज्यादा 45 अंक बुनियादी ढांचे (भौतिक) को दिया गया था। वहीं संस्थागत (शासन) को और सामाजिकता के आधार पर 25 और अर्थव्यवस्था पर 5 अंक दिए गए। इंडेक्स में 15 अलग-अलग कैटेगरी में 78 मानक शामिल किए गए हैं। ऐसे में ईज ऑफ लिविंग में शासन प्रणाली, शिक्षा, साफ पीने के पानी की सप्लाई, वेस्ट-वाटर मैनेजमेंट, स्वास्थ्य, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, परिवहन, बिजली की सुविधा व पर्यावरण की स्थिति जैसे मानक के आधार पर चयन किया किया गया है।