Earthquake: भूकंप से हिला उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश-हरियाणा में लगे झटके, पाकिस्तान था सेंटर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप आज दोपहर 12:58 बजे (IST) पाकिस्तान में आया। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 माफी गयी है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोगों ने अपने एक्सपीरिंएस अपने X हैंडल पर शेयर किए।
भूकंप की यह दूसरी घटना
राजस्थान के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने फैन के हिलने पर एक वीडियो शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो सप्ताह के भीतर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्के भूकंप की यह दूसरी घटना है। इसके पहले बीते 29 अगस्त को अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। हिमालय के करीब एक्टिव सिस्मिक जोन में स्थित होने के कारण दिल्ली भूकंप के प्रति संवेदनशील है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इसके पहले जून में राजधानी इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी थी।