Earthquake Today : नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए देश के कई हिस्सों समेत नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई है।

 

 

LIVE : Earthquake Today : नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों समेत नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकम का केंद्र झाम जो नेपाल एंड चीन सीमा पर था अभी तक जान माल की खबर नहीं आई है लेकिन लोगो में दहसत का माहौल बना हुआ है। 

 

तीन बड़े जटके जो 12.35 पर 7.4, 12.47 पर 5.6 तीब्रता ,1.06 पर 6.3 तीब्रता का था भूकंप का केंद्र नेपाल के कोडारी में था। भूकंप जमीन से 19 किलोमीटर नीचे था। दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मनाली, कांगडा, धर्मशाला, मंडी और शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली और कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई है।

 

Source - Jagran.com

Posted By: Mayank Kumar Shukla