आज यानि 22 अप्रैल को पूरी दुनिया अर्थ डे यानि पृथ्‍वी दिवस सेलीब्रेट तो कर रही है लेकिन सच कहें तो हम ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं जिससे हमारी धरती सेलीब्रेट कर सके। क्‍या हमने कभी सोचा कि हमारे सेलीब्रेशन से भी धरती को बहुत कष्‍ट हो सकता है? जी हां इस सच को आसानी से समझ पाना आसान नहीं है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं एक अनोखा नजारा जहां धरती हमारे साथ वही सब कुछ कर रही है जो हम रोजाना उसके साथ करते हैं। जैसे कि हम अर्थ पर रोज ही अथाह पॉल्‍यूशन फैलाते हैं लेकिन अगर वही पॉल्‍यूशन और धुंआ सीधे ही हम पर अटैक कर दे तो हमारा हाल क्‍या होगा।

अगर धरती हम पर कर दे तेल की बारिश
जैसे कि हम धरती पर नदियों से लेकर जमीन में भारी मात्रा में खनिज और भारी तेल बहाकर उसमें रहने वाले जीव जंतुओं को खतरे में डाल देते हैं। आज धरती हमें तेल में नहलाकर कुछ वैसा ही कर रही है। देखने में भले ही यह नजारा आपको फनी लग रहा हो, लेकिन यह वो सच है जो कभी भी हमारे सामने आ सकता है। Image source

अभी बर्फ गल रही है फिर और भी बहुत कुछ पिघल जाएगा
ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव से अभी तो अंटार्टिका से लेकर तमाम ग्लेशियर्स की बर्फ पिघल रही है। आने वाले वक्त में हो सकता है कि इतनी गर्मी बढ़ जाए कि धरती हमारे आसपास सब कुछ पिघला देगी। Image source

हम-आप तो सेल्फी लेते हैं, इन लोगों ने मोबाइल से खींच डालीं अवार्ड विनिंग फोटोज

धरती नहीं करेगी हमारी कोई परवाह
बढ़ते पॉल्यूशन के कारण धरती का पूरा वातावरण ऐसा होता जा रहा है कि धरती हमारी हमारी सेहत को बनाने की बजाए बिगाड़ने का काम करने लगेगी। हम यानि इंसानों के प्रति धरती के ऐसे खतरनाक बिहेवियर को देखकर आप शायद चौंक रहे हों, लेकिन इन सारे कामों को करने की शुरुआत धरती कर चुकी है। आपको बता दें कि हम अपने मजे के लिए जैसे धरती की सेहत की परवाह नहीं करते वैसे ही धरती भी ऐसा करने में खूब मजे ले रही है। एक बार तो देखें धरती का यह खेल।

 

बुजुर्गों के हाथ में गैजेट्स, मतलब सब कुछ उल्टा पुल्टा, देखें तस्वीरें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra