Earth Day 2020: आया नया अर्थ एंथम, गोल्डन जुबली के मौके पर एल सुब्रमण्य, अभय और कविता कृष्णमूर्ति ने किया रिलीज
नई दिल्ली (एएनआई)। Earth Day 2020: फेमस म्यूजिक लीजेंडस डॉक्टर एल. सुरब्रमण्यम, अभय के., और कविता कृष्णमूर्ति ने अर्थ डे की स्वर्ण जयंती को डैडीकेट करते हुए एक नया अर्थ एंथम रिलीज कर दिया है। यह गीत पॉलिटीशियन- पोएट अभय के. ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सुब्रमण्यम ने म्यूजिक और वीडियो का तैयार किया है, वहीं इस गीत को अभय ने लिखा और कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और बिंदू सुब्रमण्यम ने इसको गाया है।
Wish you all a very happy #EarthDay today!On the occasion of the golden jubilee celebrations of #EarthDay2020 Kavita Krishnamurti, Dr. L Subramaniam and I have teamed up to present you a new video of #EarthAnthem. @sonamakapoor @LeoDiCaprio @algore https://t.co/LygchMi56w— Abhay K. (@theabhayk)
एंथम की शुरूआत हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ शुरू होती है और फिर प्लैनट अर्थ की खूबसूरती हरे भरे जंगलों, खेतों से होते हुए इस पर रहने वाले कुछ खास जीवों और खूबसूरत लोकेशन से गुजर कर विभिन्न भौगोलिक स्थानों के लोगों को दिखाते हुए आगे बढ़ता है। गीत के लिरिक्स ये बताते हैं कि इस प्लैनेट यानि हमारी अर्थ पर रहने वाले सभी प्राणी एक ही परिवार के हैं। दुनिया आज 22 अप्रैल को अर्थ डे की गोल्डन जुबली सेलेब्रेट कर रही है। यह गीत भारतीय विचारधारा 'वसुधैव कुटुम्बकम' से इंस्पायर है, जिसका आसान भाषा में मतलब होता है दुनिया एक परिवार है।इस गाने को तैयार करने वालों को लगता है कि इस समय सबसे रेलिवेंट विचार है क्योंकि पूरी दुनिया एक ही कॉमन दुश्मन कोरोवायरस से लड़ रही है।
12 साल पहले लिखा था गीतअभय के ने इस अर्थ एंथम को 2008 में लिखा था, जब वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में थे और उन्होंने अपोलो 17 का चालक दल की क्लिक की हुई पृथ्वी की तस्वीर को देखा जो एक नीले संगमरमर जैसी दिखाई दे रही थी तभी उनके ध्यान में 'वसुधैव कुटुम्बकम' का कॉन्सेप्ट आया था। उनके के अनुसार, पूरी दुनिया एक ही परिवार है ये बात हाल ही में COVID-19 महामारी से साबित हो गई है।एक दूसरे के बिना सरवाइव नहीं कर सकतेअभय का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रसार ने ये साबित कर दिया कि हम किसी भी देश के रहने वाले हों एक दूसरे के सहयोग और सपोर्ट के बिना सरवाइव नहीं कर सकते यही इस गाने के बोल हैं कि सभी लोग और सभी देश सबके लिए एक हैं और सब एक दूसरे के लिए हैं। हम सब एक दूसरे पर किसी ना किसी वजह से डिपेंड हैं। कोरोना से लड़ने के लिए भी हमें मिल कर अनुसंधान और परीक्षण करने होंगे।
तीन साल पहले किया कंपोजइस एंथम को ओरिजनली 2017 में प्रसिद्ध वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम ने कंपोज किया था। इसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बोली जाने वाली 50 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है। सुब्रमण्यम को हाल ही में अर्थ डे नेटवर्क के राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया गया है जो इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है।इस समय वे एक कॉस्मिक सिम्फनी की रचना में व्यस्त हैं, जिसका विषय नवग्रह अवधारणा से इंस्पायर है। यह नौ ग्रहों के लिए समर्पित एक रचना है, जिसे फुल सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और क्वॉयर के लिए लिखा गया है। अर्थ डे के गोल्डन जुबली इवेंट के लिए 22 अप्रैल 2020 को दोपहर 2.30 बजे अभय के यूट्यूब चैनल पर ये अर्थ एंथम रिलीज किया गया।