कंट्रोवर्सीज से निकल कर दुती चंद ने बनाया नया मीट रिकॉर्ड
ओडिशा की एथलीट दुती चंद ने वोमेन की 100 मीटर हीट 11.83 सेकेंड में पूरी कर 2011 में एचएम ज्योति (11.83 सेकेंड) के बनाए गए मीट रिकॉर्ड को सुधारा. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में भी जगह बना ली. 19 साल की इस एथलीट के जेंडर टेस्ट में नाकाम रहने के बाद पिछले साल उन पर बैन लगा दिया गया था. इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडऩे के बाद दुती ने पहली बार ट्रैक पर वापसी की.
एक अन्य मीट रिकॉर्ड पुरुषों के लांग जंप में टूटा. अकित शर्मा ने 8.04 मीटर की छलांग लगाकर न सिर्फ गोल्डन मैडल जीता, बल्कि 1994 में केरल के श्याम कुमार (7.79 मी) का रिकॉर्ड भी तोड़ा. तमिलनाडु के प्रेमकुमार ने सिल्वर और कर्नाटक के शमशेर ने ब्रांज मैडल जीता. महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश की मोनिका चौधरी ने केरल की सिनी मारकोसे को पछाडक़र गोल्ड जीता. हरियाणा की सुषमा देवी के खाते में ब्रांज आया. महिलाओं के हैमर थ्रो का गोल्ड ओडिशा की सरिता सिंह ने 56.47 मीटर की दूरी नापकर जीता. सिल्वर पंजाब की केएम रचना ने, जबकि ब्रांज उत्तर प्रदेश की रितु धीमान ने जीता.
मैन्सज शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मैडल के प्रबल दावेदार हरियाणा के ओमप्रकाश आश्चर्यजनक ढंग से थर्ड प्लेस पर रहे, उन्हें ब्रांज से ही संतोष करना पड़ा. गोल्ड हरियाणा के लिए इंद्रजीत सिंह ने, जबकि सिल्वर उत्तर प्रदेश के सत्येंद्र कुमार ने जीता. ट्रायथलॉन के मिस्क्ड टीम इवेंट का गोल्ड मणिपुर ने, जबकि गुजरात और महाराष्ट्र के खाते में क्रमश: सिल्वर और ब्रांज मैडल आया. बैडमिंटन में मैन्स टीम इवेंट का गोल्ड केरल ने हरियाणा को हराकर, जबकि वोमेंस का गोल्ड तेलंगाना ने केरल को हराकर जीता.
Hindi News from Sports News Desk