एक बार Kiss करने से मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया! यह जानकर क्या प्यार करना छोड़ देंगे?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि दुनिया में वैज्ञानिकों के पास क्या कोई काम नहीं बचा है, कि वो प्यार मोहब्बत के भी पीछे पड़ गए हैं। खैर वैज्ञानिकों हैं, तो कुछ न कुछ अनोखा ही खोजते रहेंगे। खैर Kissing पर की गई इस वैज्ञानिक रिसर्च में कई अनोखी बातें निकलकर सामने आई हैं।
10 सेकेंड की किसिंग में 8 करोड़ बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं मुंह मेंइस रिसर्च में जो फैक्ट सामने आया है वो बताता है कि कि दो लोग अगर आपस में 10 सैकेंड तक किस करें तो करीब 8 करोड़ से ज्यादा बैक्टीरिया इन दोनों के मुंह में ट्रांसफर हो जाएंगे। कहने का मतलब यह है कि जब दो लोग एक दूसरे को किस करते हैं तो दोनों के मुंह में मौजूद बैक्टीरिया की ढेरों बस्तियां अपनी बोरिया बिस्तरा उठाकर सामने वाले के मुंह में जा बैठते हैं। यह सुनकर हो सकता है कुछ लोग सोचें कि अगली बार वो किसी को Kiss ही नहीं करेंगे। वैसे ऐसा फैसला लेने से पहले किसिंग से जुड़ी इस रिसर्च के बारे में सब कुछ जान तो लीजिए। एक और बात यह है कि किस करने के दौरान ट्रांसफर होने वाले बैक्टीरिया को आप वायरस या कीटाणु मत समझिए, क्योंकि इनमें से ज्यादातर बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए फायदेमंद ही होते हैं। बस कुछ बैक्टीरिया ही एक दूसरे के मुंह में इनफेक्शन फैला सकते हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक हर व्यक्ति के मुंह में हर समय 700 तरह के बैक्टीरिया करोड़ों की संख्या में मौजूद होते हैं और इनमें से कुछ बैक्टीरिया बहुत तेजी से जगह बदलने में माहिर होते हैं। किसिंग हैबिट को लेकर की गई इस रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों ने हर एक कपल की जीभ और लार के सैंपल लिए और तकरीबन 10 सेकेंड की किसिंग के बाद फिर से सैंपल लिए गए। इसके बाद दोनों में से किसी एक पार्टनर को प्रोबायोटिक ड्रिंक पीने को दिया गया जिसकी मदद से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया की पहचान आसान से हो सके। फाइनली लिए गए सैंपल और पहले लिए गए सैंपल के मिलान के आधार पर वैज्ञानिकों को यह पता चला कि 10 सेकंड के किसिंग सीन के बाद करीब आठ करोड़ से ज्यादा बैक्टीरिया एक दूसरे के मुंह में ट्रांसफर हुए थे। वैसे आपको बता दें कि नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने किसिंग में बैक्टीरिया के ट्रांसफर से जुड़ी यह रिसर्च दुनिया के पहले बैक्टीरिया म्यूजियम के लिए की थी और यह बैक्टीरिया म्यूजियम नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में स्थित है।
कुत्ते आखिर क्यों भागते हैं कारों के पीछे? जवाब जानकर उन पर गुस्सा नहीं आएगा