Dunki Public Review: 'पठान' और 'जवान' के आगे 'डंकी' के टेके घुटने, जानें ऑडियंस का रिव्यू
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Salaar Public Review: शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी कल फाइनली थिएटर में रिलीज हुई। एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और फिर 'पठान' ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई थी, वहीं उनकी फिल्म 'डंकी' ने अपने फैंस को बुरी तरह से निराश कर दिया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ऑडियंस इस फिल्म को देखने के बाद निराश नजर आई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि थिएटर में इस फिल्म को देखते हुए उन्हें अपना समय काटना तरक मुश्किल लगने लगा था।
Honest review of @iamsrk fan.#Dunki#DunkiPublicReviewpic.twitter.com/DgHhhzQjlo — Priya (@priyaaaofficial)
फिल्म देखने के बाद बेहद निराश हुए फैंस
हालांकि, अभी भी शाहरुख खान के कुछ डाय हार्ट फैन इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन फिल्म को किसी मुकाम पर लाने के लिए सिर्फ इतना करना काफी नहीं है। थिएटर से बाहर निकले लोगों के चेहरे पर निराशा साफ नजर आई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें फिल्म देखने के बाद ऑडियंस ने अपना हॉनेस्ट रिव्यू दिया। एक फैन ने मीडिया को बताया कि, "मैं पूरी तरह से निराश हूं, क्योंकि मुझे राजू हिरानी सर से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन मुझे लगता है वो टाइम के साथ इवोल्व नहीं कर पाए, क्योंकि बहुत ही पुराने जोक्स और फॉर्मूला राइटिंग है। जहां जानबूझ कर रुलाने की कोशिश की गई है, लेकिन कुछ फील नहीं होता है। पूरी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सब अच्छा था, उन्होंने काफी डिसअपांइट किया है। जो हम उम्मीद करके गए थे, फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं था"।
वहीं एक दूसरे फैंन ने फिल्म देखने के बाद कहा कि, "मैं शाह रुख खान का बहुत ही बड़ा फैन हूं और मुझे इस मूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदे थीं, जवान और पठान से भी मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी इतनी। मैं घर से बहुत ही खुश होकर निकला था। लेकिन फिल्म देखने के बाद मैं बहुत ही ज्यादा डिसअपांइट हूं, क्योंकि मेरे दोस्त मुझे बोल रहे थे इमोशन फील कर, लेकिन मुझे ऐसा कुछ फील नहीं हो रहा था। आपको ये मेरे चेहरे से भी लग रहा होगा। बस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग अच्छी है। राजकुमार हिरानी से बहुत उम्मीद थी, इसलिए मैं डिसअपाइंट हूं"।