टूरिस्टों के लिए खोली गई 'ड्रेकुला की जेल'
अब घूमें ड्रेकुला की जेल मेंतुर्की के टोकाट किले में पाई गई 'ड्रेकुला की जेल' को टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है. गौरतलब है कि इस सुरंग में रोमानिया के राजकुमार ब्लाद तृतीय को कैद करके रखा गया था. उल्लेखनीय है कि रोमानियन राजकुमार ब्लाद को लोग ड्रेकुला कहकर भी पुकारते हैं क्योंकि ब्लाद ने मानवीय यातनाएं की सभी सीमाओं को तोड़ दिया था. इसके साथ ही ब्लाद ने इंपीलिंग सिस्टम को काफी बढ़ावा दिया जो किसी व्यक्ति को मौत की सजा देने की अत्यंत पेनफुल प्रक्रिया है. गौरतलब है कि ब्लाद थर्ड ने 1448 से लेकर 1476 तक वालाशिया पर शासन किया था और फिर 15वीं शताब्दि में इस रोमानियन राजकुमार को टोकाट किले में कैद करके रखा गया. मरम्मत के दौरान मिली ड्रेकुला की जेल
तुर्की के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ड्रेकुला की जेल को पहली बार 2009 में किले की मरम्मत के दौरान देखा गया. अब ड्रेकुला की जेल के गेट पर लगी मिट्टी और चट्टानें हटाने की कोशिश की जा रही है. टोकाट के कल्चरल और टूरिज्म डायरेक्टर अब्दुर्रहमान अक्यूज के अनुसार ऑटोमन एंपायर के दौरान इस किले को जेल के रूप में यूज किया जा सकता है.
Hindi News from World News Desk