Dumri ByPoll 2023 : राज्य सरकार व विपक्ष पर हमलावर रहे ओवैसी, उनकी सभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
रांची (ब्यूरो)। गिरिडीह जिला स्थित डुमरी विधानसभा के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है। इसी कड़ी में बुधवार को केबी हाईस्कूल मैदान में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। इस बीच ओवैसी के समर्थकों बीच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।जमकर वायरल हो रहा वीडियोइसका वीडियो पूरे क्षेत्र में प्रसारित हो रहा है, जिसमें भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं। बहरहाल, जिला प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंच गई है। इस मामले में डुमरी के एसडीएम सहजाद परवेज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उठाया मॉब लिंचिंग का मुद्दा
मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया इधर, ओवैसी पूरी सभा के दौरान एनडीए व आइएनडीआइए पर हमलावर रहे। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। यहां मुसलमानों पर माब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूल गए कि अशफाक और शमशाद की मौत उनके शासन में ही हुई है। झारखंड में सेकुलर सरकार होते हुए भी मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं। झारखंड को 5165 करोड़ रुपये खनिज के रायल्टी से मिले, फिर राज्य गरीब कैसे हुआ। राज्य सरकार डुमरी में कारखाना खोलती तो यहां के लोग दिल्ली, मुंबई नहीं जाते।मंत्री हफीजुल पर निशानाओवैसी ने झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन के लिए कहा कि वे तो हेमंत सोरेन के सामने नतमस्तक हैं। मुसलमान केवल वोट देने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। केंद्र सरकार ने 155 करोड़ रुपये अल्पसंख्यकों के लिए झारखंड सरकार को दिए, जिसमें से राज्य सरकार मात्र पांच करोड़ ही खर्च कर पाई। ओवैसी नेमंत्री मिथलेश ठाकुर पर आरोप लगाया कि बाबरी विध्वंस के दिन वे मिठाइयां बांट रहे थे। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमारे प्रत्याशी को खरीदने का प्रयास किया।यूनिफार्म सिविल कोड का विरोधयह भी कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड के जरिए प्रधानमंत्री देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करना चाहते हैं। हम इसका विरोध करते हैं। तेलंगाना सीएम ने आश्वासन दिया कि वहां यूनिफार्म सिविल कोड लागू नहीं करेंगे। चीन ने हमारी जमीन कब्जा कर ली, चौकीदार कुछ नहीं कर रहे। देश को तीसरे विकल्प की आवश्यकता है। यूपी में शिक्षकों से मुसलमान बच्चों को पिटवाया जा रहा। मोदी-योगी के राज में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं।