Dumri Jharkhand By Election 2023: डुमरी विधानसभा बाइपोल में पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे को घेरने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पक्ष की ओर से जहां मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाला है वहीं एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए बीजेपी तथा आजसू लाव-लश्कर लेकर मैदान में कूद पड़े हैं।


रांची (ब्यूरो)। Dumri ByPolls 2023: डुमरी विधानसभा बाइपोल को लेकर पक्ष-विपक्ष ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां स्वयं झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के प्रचार अभियान की कमान संभाली है, वहीं बीजेपी-आजसू पार्टी के प्रमुख नेता एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में कूद पड़े हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के बीच में समय निकालकर यशोदा देवी के पक्ष में अभियान चला रहे हैं। प्रदेश बीजेपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया।

बाइपोल के नतीजों पर सबकी नजरें
उन्होंने बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो भी प्रचार अभियान में लगे हैं। पक्ष-विपक्ष की रस्साकशी के बीच डुमरी बाइपोल के परिणाम पर सबकी नजर टिकी है। सत्तारूढ़ गठबंधन, जहां सीट को बरकरार रखने के हरसंभव प्रयास में लगा हुआ है, वहीं बीजेपी-आजसू गठबंधन रामगढ़ विधानसभा बाइपोल का परिणाम दोहराने का दावा कर रहा है।

Posted By: Ranchi Desk