इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से न जानें कितने सारे सोशल गेदरिंग इवेंट टालने पड़ रहे हैं। इस सिलसिले में एक और नाम शामिल हो गया है कान्स फिल्म फेस्टिवल। इस साल मई में होने वाले इस इवेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं। इसे रद्द किया जा सकता है।

लंदन (पीटीआई)। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना वायरस के डर से जिस तरह देश- विदेश की कई बड़ी गेदरिंग रोक दी गई। वैसे ही कान्स को लेकर भी अब तरह- तरह की बातें सामने आ रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रेसिडेंट के मुताबिक कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से इस साल इसे रद्द किया जा सकता है। 73वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 12 मई से होनी थी। 11 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की समाप्ति 23 मई को होगी।

कोरोना को रोकने के लिए उठाए ये कदम

गार्डियन की एक खबर की मानें तो फ्रेंच पब्लिकेशन ली फिगारो के मुताबिक फिल्म फेस्टिवल के प्रेसिडेंट पैरी लेस्क्योर ने कहा, 'फिल्म फेस्टिवल को लेकर हम आशावादी हैं। इस उम्मीद में हैं कि किसी वजह से मार्च के अंत तक कोरोना वायरस वाली महामारी खत्म हो जाए तो अप्रैल में थोड़ी राहत रहेगी। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें फिल्म फेस्टिवल कैंसल करना पड़ेगा।' रविवार को फ्रेंच गवर्नमेंट ने 1000 लोगों से ज्यादा को एक साथ एक ही जगह पर मौजूद होने पर बैन लगा दिया ताकि कोरोना वायरस न फैल सके।

दो बार पहले भी कैंसल हो चुका है फेस्टिवल

वहीं फिल्म फेस्टिवल में करीब 40,000 लोगों के एक साथ मौजूद होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल के स्पोक्सपर्सन की मानें तो उन्होंने कहा कि प्लान के मुताबिक ही फिल्म फेस्टिवल ऑर्गेनाइज होगा। वहीं ऑस्कर विनिंग फिल्म मेकर स्पाइक ली को जूरी प्रमुख के रूप में चुना गया है जो जजों के पैनल को लीड करेंगे। ऐसा करने वाले वो पहले अफ्रिकन- अमेरिकन बन जाएंगे। अगर फेस्टिवल रद्द किया गया तो ये तीसरी बार होगा क्यों दो बार पहले भी फेस्टिवल को कैंसल किया जा चुका है। साल 1948 और 1950 में बजट में कमी की वजह से ये रद्द किया जा चुका है।

Posted By: Vandana Sharma