ठगों का उस्ताद निकला DU का छात्र, मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बना हजारों को लगाया लाखों का चूना
केंद्र सरकार के मंत्रालय के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट
यह बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगे कोई कैसे केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बना सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सच है। दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई कर रहा है। 27 साल के सुमित कुमार नामक व्यक्ति ने केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट खड़ी की। जो दिखने में बिल्कुल ओरिजिनल वेबसाइट जैसी थी। इसके बाद सुमित कुमार ने इस फर्जी वेबसाइट पर मंत्रालय का लोगो लगाया। ओरिजिनल जैसा हेल्पलाइन नंबर भी डाला। इसके बाद वेबसाइट पर अलग-अलग विभागों से संबंधित तकरीबन 6000 पदों के लिए नई भर्तियां निकाली। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को ₹400 की फीस जमा करनी थी। आवेदन की फीस जमा करने के लिए एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया था।
हजारों लोगों ने फर्जी भर्तियों के चक्कर में जमा कर डाले लाखों रुपए
अब सरकारी नौकरी के नाम पर भर्तियां निकाली जाएंगी तो उसका फॉर्म भरने के लिए लोग दीवाने तो हो ही जाएंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही सिर्फ 8 दिनों के भीतर तकरीबन 5 हजार से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग पदों के आवेदन पत्र के साथ ₹400 जमा कर दिए। इन फर्जी भर्तियों के लिए लोगों द्वारा जमा किया गया शुल्क 20 लाख से भी ज्यादा था। आवेदन करने के बाद जब कुछ लोगों को शक हुआ तो इन लोगों ने इस बात की सूचना मंत्रालय को दी कि ऐसी कोई फर्जी वेबसाइट लोगों से ठगी कर रही है। तब मंत्रालय द्वारा खुद ही इसकी रिपोर्ट संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई गई।
कैसे पकड़ा गया ये शातिर ठग
इसके तुरंत बाद पुलिस ने फर्जी वेबसाइट पर दिया गया बैंक अकाउंट नंबर फ्रीज करा दिया। यह अकाउंट नंबर करोल बाग एक बैंक का था। बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर सुमित इसकी जानकारी लेने के लिए खुद बैंक पहुंचा और वहां उसके बारे में पूछताछ करने लगा। पुलिस ने पहले ही बैंक वालों को एलर्ट कर दिया था। तो बैंक वालों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने उसे बैंक में ही गिरफ्तार कर लिया।
21 लाख की कार में बैठे लड़के की जान थी, कहीं ज्यादा कीमती लेकिन जो हुआ देखकर दहल गए लोग!
शातिर ठग के परिवार का स्टेट्स जानकर दंग रह जाएंगे। बता दें कि 27 साल का सुमित कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से एल एल बी और बी कॉम करने के बाद LLM की पढ़ाई कर रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि उसकी पत्नी दिल्ली में गजटेड ऑफिसर है और उसके पिता इंस्पेक्टर रह चुके हैं लेकिन सुमित का यह कारनामा सुनकर उसके घर वाले भी माथा पीट रहे होंगे। पुलिस ने सुमित को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस ठगी का शिकार हुए लोग को अब अपने पैसे वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।