ब्रिटेन : नशे में धुत जापान एयरलाइन्स का पायलट गिरफ्तार, उड़ाने वाला था फ्लाइट
टोकियो (एएफपी)। जापान एयरलाइन्स के एक पायलट को ब्रिटेन में नशे में धुत होने के गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ ही देर बाद वह यात्रियों से भरी फ्लाइट उड़ाने वाला था। लंदन पुलिस ने बताया कि फ्लाइट टेक ऑफ से पहले पायलट के शरीर में जरुरत से करीब 10 गुणा अधिक अलकोहल पाया गया था। 42 वर्षीय कत्सुतोशी जित्सुवावा के रूप में पहचाने गए सह-पायलट को ब्रिटिश पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया और बाद में उसे ब्लड टेस्ट के लिए भेजा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने फ्लाइट के उड़ान भरने से छह घंटे पहले यानी कि रात में करीब शराब की दो बोतलें और 1.8 लीटर (लगभग चार यूएस पिंट्स) से अधिक बियर पी थी।
लंदन की अदालत में दोषी करार
जेएएल संचार प्रमुख मुनाकी किताहारा ने गुरुवार को मीडिया से कहा, 'हम जानते हैं कि अधिकारियों ने ठीक तरह से जांच नहीं किया।' लंदन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के उड़ान भरने से 50 मिनट पहले जब सह-पायलट का जाँच किया गया तो उसके शरीर में 18 9 मिलीग्राम शराब मिला, जो पायलट की अलकोहल सीमा से लगभग 10 गुना अधिक था। बता दें कि इंग्लैंड में शराब पीकर गाड़ी चलाने की सीमा सिर्फ 80 मिलीग्राम है। लंदन की अदालत ने पायलट को कानूनी सिमा पार करने के लिए दोषी ठहराया है और 29 नवंबर को सजा सुनाई जाने की उम्मीद है।