सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किस तरह और कैसे किया जाता है। यह शायद कई लोगों को नहीं पता। खासतौर पर अपराधी प्रवृत्‍ति के लोग जब सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करते हैं तो उनकी सारी हरकतें पुलिस की नजर में रहती हैं। इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया के जरिए एक ड्रल डीलर पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया। पढ़ें पूरी खबर...


वॉटसन से जब पूछा गया कि वह इन मामलों में संलिप्त है कि नहीं, तो उसने अपने ऊपर लगे रहे आरोपों को नकार दिया। वाटसन का कहना था कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो ड्रग खरीद सके। हालांकि पुलिस को वाटसन की बातों पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने सबूत इकठ्ठे करना शुरु कर दिए। वाटसन के घर की छानबीन करने के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके सोशल मीडिया एकाउंट को खंगाला गया। वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में कई तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीता दिख रहा है। बस फिर क्या इन तस्वीरों के सामने आते ही वाटसन की पोल खुल गई।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari