US ओपन में मैच के दौरान स्टेडियम में गिरा ड्रोन
घटना की जांच शुरु
28वीं वरीयता प्राप्त फ्लाविया पैनेटा का यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में मोनिका निकूलेस्कू के खिलाफ महिला वर्ग का दूसरे दौर का मैच समाप्ति की तरफ था तभी स्टैंड्स में ड्रोन के स्टैंड्स में गिरने से अफरा-तफरी मच गई। लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में यह ड्रोन खाली स्टैंड्स में गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मैच रोककर ड्रोन (इस फ्लाइंग उपरकरण) की पूरी जांच की। यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) की विज्ञप्ति के अनुसार जिस क्षेत्र में यह ड्रोन गिरा, वहां कोई दर्शक मौजूद नहीं थे। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। यह ड्रोन पहले ग्राउंड स्टैंड से होता हुआ आर्मस्ट्रांग स्टेडियम की तरफ आया।
बीच में रोकना पड़ा मैच
रिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्रोन नीचे गिरा तो उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस बीच मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। बाद में पुलिस और फायर ऑफिसर ने इसे चेक किया तो इसमें कुछ नहीं निकला। लोगों को दहशत हो गई थी, इसमें कहीं बम न हो। वैसे यह ड्रोन जिस जगह गिरा वहां पर कोई दर्शक नहीं बैठा था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।