कोरबा के डॉ. अजय शेष ने 49 घंटे लगातार बोलकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
लडख़ड़ाने के बाद भी स्पीच दे रहे थे
कोरबा शहर के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय शेष लगातार बोलका विश्व रिकार्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने लांगेस्ट मैराथन स्पीच के तहत लगातार 49 घंटे 39 मिनट बोला है. डॉ. अजय लांगेस्ट मैराथन स्पीच के तहत पॉवर हाऊस रोड स्थित हॉटल विश्राम रिजेंसी में शनिवार दोपहर 12 बजे से बोल रहे थे. डॉ.अजय ने इसके लिए आर्गेनाजम टू आर्गेनाइजेशन विषय का चयन किया. इस दौरान लगातार स्पीच देते समय डॉ. अजय के परिजन उनकी तबियत बिगडते देख उन्हें स्पीच देने से मना कर रहे थे, लेकिन डॉ. अजय आवाज लडख़ड़ाने के बाद भी स्पीच दे रहे थे. जिससे 26 जनवरी की शाम 5:20 पर डॉ अजय शेष यह रिकार्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
प्रक्रियाओं को और पूरा करना होगा
इससे पहले यह वर्ल्ड रिकार्ड जम्मू-कश्मीर के विक्रांत महाजन के नाम था, जिन्होने 48 घंटे 31 मिनट तक बोलकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया था. डॉक्टर अजय के इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड में दर्ज कराने के लिए अभी कुछ प्रकियाओं को और पूरा करना होगा. जिसके बाद यह रिकार्ड इनके नाम हो जाएगा. इस संबंध में डॉ अजय का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है कि वह इस रिकार्ड को अपने नाम कर सके हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे अपना ही रिकार्ड तोडऩे का प्लान कर रहे हैं.