ब्रिटेन में 130 से ज़्यादा गाड़ियाँ एक दूसरे से भिड़ गईं. इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की ख़बर है.


केंट में ए 249 शेपी क्रॉसिंग पर घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई.ब्रिटेन के स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग सवा सात बजे हुई इस श्रृंखलाबद्ध भिड़ंत में आठ लोग घायल हुए हैं.शुरूआती ख़बरों में बताया गया कि इस दुर्घटना में 200 लोग घायल हुए हैं लेकिन बाद में पुलिस ने नए आंकड़े जारी किए.अग्निशमन कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने पाँच लोगों को गाड़ियों से निकाला है.कम रोशनीयह पूछने पर कि क्या यह हादसा कोहरे के कारण हुआ? रीव्स ने बताया, "कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी होगा. मौसम केवल एक वजह होगा."उन्होंने कहा, " मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूँ कि कोहरा बहुत घना और बहुत ख़तरनाक था. उस समय दिखाई भी बहुत कम दे रहा था."
एंडी रीव्स ने यह भी कहा, " मुझे लगता है कि क्रॉसिंग पूरा दिन, शाम को भीड़ वाले समय भी बंद रहेगा. अगर चालकों को इस इलाक़े में सफ़र करना है तो उन्हें मौसम का ध्यान रखना होगा.वह अपनी गाड़ी की बत्तियाँ जला कर रखें और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखें ."

Posted By: Satyendra Kumar Singh