मिस्त्र में बिना टिकट फुटबॉल मैच देखने पर हुआ संघर्ष, अब तक 14 की मौत
सुरक्षाबलों से भिड़े फुटबॉल प्रेमीमिस्त्र में फुटबॉल मैच के बाद हुए संघर्ष में अब तक 14 लोगों के मरने की खबर आ रही है. मिस्त्र स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन हशाम अब्देल गफार ने बताया कि एयर डिफेंस स्टेडियम में मिस्त्र के प्रीमियर लीग क्लब जमालेक और ईएनपीपीआई के बीच एक फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान अल्ट्राज व्हाइट नाइट्स के नाम से मशहूर जमालेक के समर्थकों ने बिना टिकट के स्टेडियम में घुसने की कोशिश की. इस पर सुरक्षाबलों और जमालेक समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
मिस्त्र स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन हशाम अब्देल गफार ने बताया कि इस संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों के अनुसार जमालेक समर्थकों और सुरक्षाबलों में संघर्ष भड़कने के बाद 17 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार तीन साल पहले पोर्ट सईद में एक मैच के बाद कुछ ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई थी.
Hindi News from Sports News Desk