चीन में आजकल निर्वस्‍त्र विवाह खूब लोकप्रिय हो रहा है. जी हां यह सच है लेकिन आप जो सोच रहे हैं वो नहीं यानी न्‍यूड वेडिंग नहीं यहां निर्वस्‍त्र विवाह का मतलब कुछ और है.


बिना दहेज की शादीयहां निर्वस्त्र विवाह का मतलब बिना दहेज की शादी से है. जो लोग बिना घर और कार लिए विवाह करते हैं उसे यहां निर्वस्त्र विवाह की संज्ञा दी जा जाती है. यह बात एक सर्वे में सामने आई है. यहां के एक दैनिक चीन डेली के मुताबिक एक मीडिया कंपनी ने 13 अगस्त यानी चीनी वैलेंटाइन डे पर इस आशय से सर्वे कराया. सर्वे में तीन शहर बीजिंग, शंघाई और क्वांगचो के 15.9 लाख टैक्सी पैसेंजर्स शामिल थे.45 परसेंट सहमतसर्वे में शामिल 45 परसेंट लोगों ने इस तरह विवाह करने के लिए अपनी सहमति दी. यह बात अलग है कि चीन में 30 परसेंट से भी कम लोग बिना दहेज की शादी करते हैं. सर्वेक्षण में शामिल 70 परसेंट लोगों ने कहा कि वे शादी के बाद अपनी सेलरी अपने पार्टनर के साथ बांटेंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh