सयुंक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने कहा मलेशियन विमान एमएच 17 पर हमला युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकता है.


एमएच 17 अटैक हो सकता है वार क्राइमसयुंक्त राष्ट्र की मानवाधिकार शाखा के प्रमुख नवी पिल्लै ने सोमवार को बयान जारी किया कि एमएच17 पर हुआ हमला वार क्राइम की श्रेणी में आ सकता है. इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि मलेशियन विमान पर हमला रूस से प्राप्त बक मिसाइल से किया गया है. इसके साथ ही रूस और रूस समर्थक विद्रोहियों ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. दुबारा शुरू हुई घटनास्थल तक पहुंचने की जंगइस बीच ऑस्ट्रेलिया और डच पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे पहले विमान के मलबे तक पहुंचने के प्रयास के दौरान यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच छिड़ी जंग के चलते ऑस्ट्रेलिया और डच पुलिसकर्मियों को रुकना पड़ा था. यूक्रेन की सेना तैयार
विद्रोहियों पर नियंत्रण पाने के लिए यूक्रेन की सेना पूरी तरह से तैयार है. यूक्रेनियन सेना दो मुख्य रास्तों को ब्लॉक करने की कोशिश में लगी हुई है. यूक्रेन सरकार को आशंका है कि इन दोनों रास्तों से होकर डोनेस्क में मिलिटेंट्स को रूस से मदद आती है. इस सिलसिमले में ईस्टर्न यूक्रेन के हॉर्लिव्का शहर में यूक्रेनियन सेना और मिलिटेंट्स के बीच जमकर गोलीबारी हुई. बक मिसाइल से हुआ हमला


इस मामले में बोइंग 777 के एमएच17 विमान ने एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान भरी थी. इसके बाद 17 जुलाई को रूस और यूक्रेन के क्षेत्र से गुजरते हुए इस फ्लाइट पर बक मिसाइल से हमला कर दिया गया. गौरतलब है कि बक मिसाइल को रूस ने बनाया था इसलिए इस मिसाइल के रूस से आने की संभावना है. इस हादसे में फ्लाइट स्टाफ के साथ सभी 298 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Posted By: Prabha Punj Mishra