Double delight for JPL
यह अवार्ड आई नेक्स्ट के स्पेशल इवेंट बाईकॉथन को मिला है, जिसके अंतर्गत 12 शहरों के 40,000 से ज्यादा लोगों ने 14 किमी लंबी साइकिल राइड में पार्टिसिपेट किया था. वैन-इफ्रा के प्रेसीडेंट जैकब मैथ्यूज ने आई नेक्स्ट के प्रोजेक्ट हेड व एडिटर आलोक सांवल को अवार्ड प्रदान किया. पिछले साल भी आई नेक्स्ट ने इसी कैटेगरी में अपनी हेल्थ मीटर एक्टिविटी के लिए टॉप प्राइज जीता था. इस मौके पर जागरण समूह की तरफ से डायरेक्टर संदीप गुप्त और दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ अंशुमन तिवारी भी मौजूद रहे.बाइकॉथन शानदार कांसेप्टवैन-इफ्रा की ज्यूरी ने बाइकॉथन को एक शानदार कांसेप्ट माना जिससे लोगों में अपनी हेल्थ के प्रति कांशसनेस को बढ़ावा मिला. साथ इसकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की भी सराहना की गई. इस साल नवंबर में होने वाला ये इवेंट फिर से चर्चा में है.मिड डे को भी मिला अवार्ड
जेपीएल के एक और अखबार मिड डे ने भी ब्रांड कैटेगरी में स्मोक फ्री सिटी कैम्पेन के लिए ज्यूरी कमेंडेशन अवार्ड जीता. वैन-इफ्रा ने कुल 24 प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड्स दिए. इनमें टॉप विनर्स ब्राजील, इंडोनेशिया, इंडिया, फिलीपींस, यूएस और पुर्तगाल रहे. इंडिया से कुछ और मीडिया हाउसेज को भी अवार्ड मिले जिनमें द हिंदू और मातृभूमि डेली शामिल हैं.