दुनिया में सेल्‍फी के दिवानों की कमी नही है। सेल्‍फी खीचने का जुनून लोगों के सिर पर चढ़ कर बोलता है। सेल्‍फी खीचने के चक्‍कर में कई लोग अपनी जान भी गवां बैठे। कोई कोबरा के साथ सेल्‍फी लेना चाहता है तो कोई पहाड़ो की चोटी पर। क्‍या आप ने भी कभी ऐसी जानलेवा सेल्‍फी लेने की कोशिश की है अगर नही ते करिएगा भी मत क्‍योंकि इससे आप के जीवन का अंत भी हो सकता है। हम आप को आज कुछ ऐसी ही खतरनाक सेल्‍फी के बारे में बताने जा रहे हैं।


1- अगस्त 2014 में यूक्रेन की कीव नाम की बिल्डिंग पर चड़ कर योरस्लाव सगेडा नाम के युवक ने सेल्फी ली थी। 3- अगस्त 2015 को ब्राजील के सबसे शानदार शहर रियो द जेनेरियरो के आसमान में स्काईड्राइव लगाने से ठीक पहले की ये सेल्फी किसी को भी रोमांचित कर सकती है। 5- एलेन राबर्ट नाम के एक फ्रेंच क्लाईबर ने पैरिस के लॉ डिफेंस बिजनेस ऐरिया की सबसे ऊंची इमारत से ये खतरनाक सेल्फी ली थी। 7- 2015 के फरवरी माह में जब लेबेनॉन में तूफान आया था उस दौरान बेरूत क्रोनिच पर सेल्फी लेते इस युवक का जुनून देखते ही बनता है।
9- 6 नवंबर 2014 को ब्रासॉल्स में विरोधियों द्वारा मोटरसाइकिल जलाने के बाद उसके साथ सेल्फी लेने की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हुई थी।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra