आलिया को आया गुस्सा, कहा 'उड़ता पंजाब' देखे फिर कुछ बोले
आलिया का जवाबगीत 'एक कुड़ी' के लॉन्च होने पर संववादाताओं से बात करते हुए आलिया ने कहा कि कोई ट्रेलर देखने के बाद ऐसी धारणा बना रहा है तो हमारे लिए इस पर अभी चुप रहना ही बेहतर है। किसी को जो कुछ भी लग रहा है, खासकर इस मामले में जिसने सवाल उठाया है, वह झूठ और गलत भी हो सकता है। आलिया ने कहा कि ट्रेलर फिल्म का एक संकेत होता है पूरी फिल्म नहीं इसलिए सिर्फ ट्रेलर देखकर लोगों को किसी भी तरह की धारणा नहीं बनानी चाहिए। लोगों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए और अगर फिल्म देखने के बाद भी लोगों की यही सोच रहती है, तो फिर ये बात साबित करने के लिए सही है। गौरतलब है कि उड़ता पंजाब में आलिया और शाहिद कपूर साथ नजर आएंगे।आलिया के किरदार पर उठाया सवाल
दरअसल नीतू चंद्रा ने 17 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट के किरदार को लेकर आलोचना की थी। इस बारे में उन्होनें फिल्म की हिरोइन आलिया भट्ट और निर्देशक अभिषेक चौबे को लेटर लिखकर भेजा था और कहा कि इस फिल्म में आलिया की भूमिका बिहार की पृष्ठभूमि से मेल खाती है।