सीरियस किम जोंग उन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भेजी गुड विशेज
वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य की खबरों के बीच उनके ठीक होने की कामना की है। ट्रंप ने मंगलवार को एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा, 'ये ऐसी रिपोर्टें हैं जो सामने आईं (उनकी बीमारी के बारे में)। हम नहीं जानते। हालांकि मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। मैं केवल यह कह सकता हूं कि मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। अगर रिपोर्ट के मुताबिक, वह उस तरह की स्थिति में है तो यह बहुत गंभीर स्थिति है।' बता दें कि एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता इस महीने सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं। इसी के बाद ट्रंप का यह बयान सामने आया है।
दादा के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए किम जोंगइंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल को, अपने दादा के जन्मदिन समारोह में किम शामिल नहीं हुए थे, इसके बाद से उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई गईं थीं। उन्हें चार दिन पहले एक सरकारी बैठक में देखा गया था। सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि इस बीच दक्षिण कोरिया ने इस तरह का कोई भी असामान्य संकेत नहीं दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता बीमार हैं। अधिकारी ने कहा, 'उत्तर कोरिया में कुछ भी असामान्य नहीं चल रहा है। यह सच नहीं है।' बता दें कि आधिकारिक राज्य मीडिया से किम की अनुपस्थिति अक्सर उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें और अफवाहें उगलती है। उत्तर कोरिया के पास कोई स्वतंत्र प्रेस नहीं है और अगर है भी तो देश के नेतृत्व की बात करने पर उसे दबा दिया जाता है।