अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल पर अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में ईरान को धमकी दी है।

वाशिंगटन (एजेंसियां)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल के पहले दिन ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये धमकी भरा ट्वीट चर्चा में आ गया है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे। हैप्पी न्यू ईयर।

....Iran will be held fully responsible for lives lost, or damage incurred, at any of our facilities. They will pay a very BIG PRICE! This is not a Warning, it is a Threat. Happy New Year!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 31, 2019


बड़ी संख्या में इराक में लोग सड़कों पर उतरे
वहीं इसके पहले ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था कि इराक में अमेरिकी दूतावास है और हमला किए जाने के बावजूद घंटों से सुरक्षित है। बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिजबुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में बीते सोमवार से बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया और आगजनी भी की। अमेरिकी दूतावास के बाहर अभी हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहली प्राथमिकता अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा

अमेरिका के दूतावास के बाहर बने इस माहाैल को लेकर मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्द अल-महदी से बात की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की और राष्ट्रपति ट्रंप ने इराक में संयुक्त राज्य कर्मियों और सुविधाओं की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विदेश विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, उनकी पहली प्राथमिकता अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा है।

Posted By: Shweta Mishra